ये है 5 यूनिक कैमरा वाले स्मार्टफोन

ओप्पो और वीवो ये दो ऐसी कंपनी है जो कैमरा के वजह से जानी जाती है . इनके सभी स्मार्टफोन सेल्फी सेंट्रिक फ़ोन होते है . हाल ही में वीवो ने अपने नए Nex स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया और ओप्पो ने अपने नए Find X को भारत में लॉन्च किया है . आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी देंगे जो अनोखे कैमरा के वजह से सुर्ख़ियों में आये थे :

Third party image reference
Oppo Find X : 59,999 रुपये वाला यह डिवाइस कंपनी का अब तक का सबसे महंगा हैंडसेट में से एक है इसकी एक स्पेशल एडिशन की कीमत 1 लाख से ऊपर की कीमत है . चलिए जानते है इसके कैमरा के बारे में यह फ़ोन कैमरा स्लाइडर के साथ आता है जिसमे रियर और फ्रंट दोनों कैमरा दिया गया है . ओप्पो फाइंड एक्स का कैमरा पूरी तरह से फ़ोन बॉडी के अन्दर छिपा हुआ होता है . इस फ़ोन में 25MP का फ्रंट 3D फेस रिकग्निशन स्कैनिंग सिस्टम दी गयी है . 16MP+20MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है . ओप्पो का कहना है कि कैमरा सिर्फ 0.5 सेकंड में ही खुल सकता है.

Third party image reference
Vivo Nex : 44990 रुपये वाले इस हैंडसेट में आपको 8MP का पॉप-अप कैमरा सिस्टम दिया गया है . इस फ़ोन में भी कैमरा फ़ोन के बॉडी के अन्दर छिपा हुआ होता है जैसे ही फ़ोन से कैमरा ऑन करते है तो कैमरा अपने आप बहार आ जाती है . एक्सपर्ट्स का कहना है की इस तरह का कैमरा सेटअप नाजुक हो सकता है लेकिन वीवो ने कहा है की यह 50 हज़ार से भी ज्यादा बार अन्दर बहार हो सकता है .

Third party image reference
IBall mSLR Cobalt 4 : 8499 रुपये की कीमत वाला यह फ़ोन अपने खास लेंस की वजह से सुर्ख़ियों में था यह फ़ोन 2015 में लॉन्च किया गया था . कंपनी ने इस फ़ोन DSLR जैसे लेंस के साथ लॉन्च किया था .इस फ़ोन का लेंस बदला भी जा सकता है . यह फ़ोन 8X जूमिंग पॉवर के साथ आता है जिसके साथ ही 4 लेंस आता है . 175-180 डिग्री एंगल वाला फिश आई लेंस, मैक्रो लेंस और वाइड ऐंगल लेंस। इतना ही नहीं, लेंस रखने के लिए अलग से पाउच और क्लीनर भी साथ दिया गया .

Third party image reference
Samsung Galaxy S4 Zoom : सैमसंग का एक ऐसा स्मार्टफोन जिसके साथ 10X ज़ूम कैपेसिटी वाली लेंस आती है . इस फ़ोन में रियर में एक बड़ा सा कैमरा बुम्प दिया गया था . जिसके वजह से यह फ़ोन स्मार्टफोन कम और पॉइंट शॉट फोटो कैमरा दिखता था .

Third party image reference
Nokia Lumia 1020 : Nokia ने साल 2013 में अपना 41MP का कैमरा फोन लॉन्च किया था जो की काफी दमदार और सबसे ज्यादा मेगापिक्सेल के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन था .

Comments