पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने दो नए स्मार्टफोन के बदौलत एक नया कृतिमान रचा है . Huawei फ़ोन के P सीरीज को लेकर एक नया रिकॉर्ड सामने आया है जिसमे यह पता चला है की Huawei का P20 सीरीज ने अभी तक 60 लाख यूनिट तक की बिक्री को छू लिया है . P सीरीज में शामिल तीन फ़ोन है जिनका नाम है Huawei P20 Lite, Huawei P20 एंड Huawei P20 Pro . इस फ़ोन को पिछले साल लॉन्च किये पी10 सीरीज से 81 प्रतिशत की बिक्री में बढ़ोतरी हुयी है .
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/7baddee319b3f5a88cb7812f5727502a.jpg)
चीन की इस स्मार्टफोन कंपनी ने इन फ़ोन में फुल-व्यू डिस्प्ले और एआई-पॉवर कैमरा फीचर दिया गया है हैंडसेट में एंड्राइड ओरियो आउट ऑफ़ द बॉक्स पर चलता है पी20 प्रो में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा दे कर सबको चौका दिया है . Huawei P20 Lite और P20 Pro को भारत में अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था . Huawei P20 Lite की कीमत बाज़ार में 19,999 रुपये है वही P20 Pro की कीमत 64,999 रुपये . दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर उपलब्ध है आपको यह भी बता दें की P20 को अभी तक भारत में नही उतरा गया है
Comments
Post a Comment