सावधान : इन पॉपुलर ऐप से है आपके बैंक अकाउंट को खतरा

पवन ओझा टेक : स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी बज गयी है . अभी अभी क्विकहील सिक्यूरिटी लैब ने दो नए बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर के बारे में पता लगाया है जिससे सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके फाइनेंस/बैंकिंग डाटा को चुराने लगे है .यह ट्रोजन एडोबी फ़्लैश प्लेयर जैसे पॉपुलर सॉफ्टवेर और ऐप के आइकॉन का इस्तेमाल कर रहे है और एक बार फ़ोन में इंस्टाल होने के बाद मैलवेयर यूजर को एक्टिव बटन को सेलेक्ट करने के लिए फाॅर्स करते है जिसे आपकी पर्सनल बैंकिंग रिलेटेड जानकारी मांगी जाती है .
चलिए हम आपको बताते है की कौनसे ऐप है जिनके द्वारा आपके बैंकिंग जानकारी को नुक्सान पहुचाया जा रहा है :-
WhatsApp : दुनिया की सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मेसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिये आपके फ़ोन मेसेज को एक्सेस किया जाता है जिससे आपके बैंकिंग इनफार्मेशन शेयर की जा रही है .
Facebook : जैसा की आप सभी जानते है की मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक पिछले कुछ महीनो से विवादों में घीरा हुआ है जिससे उसकी पॉपुलैरिटी में भी कमी आई है और हर बार कुछ n कुछ वजहों से खबरों में चर्चा का विषय बना रहता है . इस ऐप के जरिये भी यूजर के बैंक अकाउंट को खतरा माना जा रहा है .
Skype : दुनिया की यह पॉपुलर विडियो और मेसेंजिंग ऐप स्काइप के द्वारा भी यूजर के बैंकिंग इनफार्मेशन को शेयर किया जाता है .
Google Chrome : गूगल का सबसे पॉपुलर ऐप और ब्राउज़र में से एक गूगल क्रोम भी इस लिस्ट में शामिल है जिससे यह साफ़ है की इस ब्राउज़र में बैंकिंग ट्रान्जेक्शन को खतरा है .
Twitter : इस ऐप के जरिये भी आपके मेसेज को रीड करने का अथॉरिटी मिल जाती है जिससे इस ऐप के जरिये भी लोगो को बैंकिंग सम्बंधित खतरा है .
Instagram : फेसबुक के स्वामित्व कंपनी ने भी अपने यूजर को धोखा दिया है . इस ऐप के जरिये भी यूजर को बैंकिंग सम्बंधित सभी कार्य उचित नहीं है .

Comments