दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन

पवन ओझा टेक : स्मार्टफोन एक ऐसा वस्तु जिसकी जरुरत हर किसी को है . सायद इसी वजह से इसकी मांग आज ज्यादा बढ़ गयी है . दुनिया में कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी है जिसकी बिक्री 2018 में सबसे ज्यादा किया गया है . आज हम आपको टॉप 5 सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बतायेंगे -

Samsung Galaxy S9+


Third party image reference
इस स्मार्टफोन के वजह आज स्मार्टफोन इंडस्ट्री में 2.6 परसेंट का शेयर रहा है जो की कुल स्मार्टफोन बिक्री का निकलता है .

Samsung Galaxy S9


Third party image reference
सैमसंग का ही यह फ़ोन इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आता है जिसका भी शेयर बाजार में 2.6 परसेंट ही रहा है .

IPhone X


Third party image reference
सैमसंग के फ़ोन के बाद अब बारी है दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल का जिसका iPhone X मॉडल दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिका है इसकी बाज़ार में कुल शेयर 2.3 परसेंट रहा है .

IPhone 8 Plus


Third party image reference
यह फ़ोन भी एप्पल का ही है जिसक कुल बिक्री 2.3 प्रतिशत का ही रहा है जो चौथे पायदान पर है .

IPhone 8


Third party image reference
यह फ़ोन भी हमारी सूचि में है जिसक कुल शेयर 2.2 परसेंट रहा था और यह फ़ोन पांचवे नंबर की सूचि पर था .

Comments