लेटेस्ट खबरों और टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए Follow [+] के बटन को जरुर दबाये . धन्यवाद !
पवन ओझा टेक : चीन की स्मार्टफोन निर्माता ओपो को लेकर कुछ दिनों पहले से ही खबर सामने आ रही है कि कंपनी एफ स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है और जल्द ही इस सीरीज़ के तहत एफ11 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है . ओपो एफ11 प्रो को कुछ दिनों पहले थाईलैंड की सर्टिफिकेशन एजेंसी एनबीटीसी पर सर्टिफाइड भी किया गया था . इस वेबसाइट पर एफ11 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की तो जानकारी नहीं मिली थी लेकिन यह पुख्ता जरुर हो गया था कि ओपो जल्द ही एफ11 प्रो को टेक मंच से पेश कर दिया जायेगा . कंपनी ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन ओपो की घोषणा से पहले ही हम एफ11 प्रो की एक्सक्लूसिव ईमेज और स्पेसिफिकेशन्स लेकर आपके लिए आए हैं .
मोबाइल एंड टेक रिसर्च कंपनी 91मोबाइल्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार को ओपो एफ11 प्रो की एक्सक्लूसिव ईमेज 91मोबाइल्स को प्राप्त हुई थी . इस ईमेज के साथ ही ओपो एफ11 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है . सबसे पहले ओपो एफ11 प्रो के डिजाईन की बात करें तो यह फोन फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले के साथ पेश किया गया था . ओपो एफ11 प्रो में किसी भी तरह की नॉच देखने को नहीं मिलेगी . फोन के फ्रंट पैनल पर जहां कोई भी सेल्फी कैमरा या सेंसर नहीं होगा वहीं यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा .
ओपो के इस एफ11 प्रो के बैक पैनल पर दो रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे . फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल के सेंटर में वर्टिकल शेप में दिखाई दे रहा है . जिसमें दो कैमरा सेंसर्स के साथ फ्लैश लाईट भी मौजूद होगी . कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा . ओपो एफ11 प्रो के फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच नहीं दी गई है लिहाजा कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन को वीवो के आगामी स्मार्टफोन वी15 प्रो की ही तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च करेगी .
एफ11 प्रो का पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है कि, रियर कैमरे वाली प्लेसमेंट की जगह से ही फोन बॉडी के बीच से निकले . इस फोन का सेल्फी कैमरा 32-मेगापिक्सल का होगा . आपको बता दें कि वीवो भी वी15 प्रो स्मार्टफोन को 32-एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च करने वाली है, जो दुनिया की पहली 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा . रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो ओपो एफ11 प्रो के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है . यहां भी ओपो ने वीवो को टक्कर दी है क्योंकि वीवो वी15 प्रो भी 48-एमपी रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा . हां वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है .
ओपो एफ11 प्रो की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है, 91मोबाइल्स में छपी खबर से मिली जानकारी के मुताबिक ओपो अपने इस स्मार्टफोन को 6जीबी रैम के साथ लॉन्च करेगी . ओपो एफ11 प्रो में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी . ओपो का यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा . ओपो ने हालांकि अभी तक एफ11 प्रो को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है लेकिन 91मोबाइल के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्च के पहले हफ्ते में बाजार में लॉन्च हो जाएगा .
Comments
Post a Comment